बलौदाबाजार : पौधरोपण कर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
बलौदाबाजार, 5 जून (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा एवं उसे संरक्षित करने के उद्देश्य से डीएफओ मयंक अग्रवाल के निर्देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसके अंतर्गत बारनवापारा अभयारण्य के ग्राम बार में परिक्षेत्र के समस्त वनकर्मी,ग्रामीण एवं बच्चों के द्वारा ‘‘हमारी भूमि,हमारा भविष्य’’ की थीम पर भव्य रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया एवं पौधा रोपण किया गया। कोठारी परिक्षेत्र में पुत्रांजीवा, बेल आंवला, करंज तथा नीम के पौधों का रोपण किया गया।
बलौदाबाजार परिक्षेत्र अंतर्गत लटुवा नर्सरी में सफाई अभियान चलाया गया तथा सोनबरसा जंगल के तालाब के मेंढ़ों में करंज, आंवला नीम आदि पौधों का रोपण किया गया। इसी परिपेक्ष्य में वन विभाग के समस्त वन अमलों एवं ग्राम बकला,बोरसी, भरका एवं टेमरी के ग्रामीणों द्वारा प्राचीन शिव मंदिर के नाम से विख्यात नारायण विहार के नदी तटबंध तथा आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई की मुहिम चलाई गई।
सोनाखान परिक्षेत्र अंतर्गत नारायण विहार में फलदार पौधे आम, इमली, अमरूद का रोपण किया गया तथा ग्रामीणों को रोपण किए गए पौधों की देखभाल करने का संकल्प लेकर पर्यावरण की सुरक्षा करने हेतु जागरूक किया गया। इसी प्रकार अर्जुनी परिक्षेत्र अंतर्गत महकोनी एवं गिण्डोला परिसर में वन प्रबंधन समिति, महिला स्व सहायता समूह एवं सुरक्षा श्रमिकों केे द्वारा अलग-अलग तरह के पौधे लगाए गए। समिति के सदस्यों द्वारा रोपण किए गए पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस के इस अवसर पर वनकर्मियों द्वारा लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने एवं उसकी सुरक्षा करने के लिए जागरूक किया गया एवं भविष्य को बचाने के लिए भूमि का उपयोग सतत् तरीके से करने हेतु प्रेरित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद