नारायणपुर : अबुझमाड़ के जंगल में महिला पुलिस ने ग्रामीण महिला का कराया सुरक्षित प्रसव
डीआरजी के जवानों के द्वारा प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को इलाज हेतु पहुंचाया अस्पताल
नारायणपुर, 01 मार्च (हि.स.)। जिले की पुलिस के द्वारा एक ओर नक्सल उन्मूलन अभियान संचालित किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आम जनता से समन्वय स्थापित कर सहयोग के कार्य कर रही है। इसी कड़ी में थाना ओरछा से आज शुक्रवार को महिला पुलिस ने एक ग्रामीणा महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।
जिला पुलिस बल, डीआरजी, बस्तर फाईटर एवं छस बल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु निकली थी। उक्त पुलिस बल को ग्राम बटुमपारा जंगल में एक महिला पालो पति मानकू प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी, जो चलने फिरने में असमर्थ थी जिनका जंगल में ही डीआरजी के महिला पुलिस स्टॉफ की मदद एवं सूझबूझ से अतिसंवेदनशील क्षेत्र में विकट परिस्थिति व संसाधनों के अभाव में गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया।
तत्पश्चात डीआरजी के जवानों द्वारा गांव की पहाड़ी रास्ते से उक्त महिला एवं नवजात शिशु को कांवड़ एवं टोकरी में बैठाकर मुख्य मार्ग पर लाया गया जहॉ प्राईवेट वाहन से महिला एवं नवजात शिशु को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ओरछा भेजा गया।
स्वास्थ्य केन्द्र ओरछा में उक्त महिला एवं नवजात शिशु का उपचार चल रहा है और जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित एवं स्वस्थ है। उल्लेखनीय है कि उक्त गर्भवती महिला पालो जो कि बैंक संबंधी कार्य से ओरछा आई थी जो कार्य पश्चात वापस अपने गांव बटुमपारा पैदल जा रही थी, इसी दौरान अचानक जंगल पहाड़ी रास्ते में प्रसव पीड़ा उठ गया था। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने उक्त महिला एवं नवजात शिशु के स्वास्थ्य की कामना करते हुए जिला पुलिस बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं छस बल के अधिकारी एवं जवानों को संवेदनशील पुलिसिंग हेतु बधाई दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे