कवर्धा : हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी
कवर्धा, 23 जून (हि.स.)। जिले के पिपरिया थानांतर्गत ग्राम नवघाटा में रविवार को हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली विभाग को सूचित किया। विभाग के कर्मचारियों ने तार को दुरुस्त किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नवघाटा की एक महिला नीरा बाई अपने पति के साथ खेत में खाद डालने के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला ने खेत में खाद डालने के दौरान जमीन से महज तीन फिट ऊपर लटक रहे हाईवोल्टेज तार को हटाने की कोशिश की, लेकिन तार टूटे होने के कारण उसकी चपेट में आ गई, जिससे नीरा बाई की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हाईवोल्टेज तार कई दिनों से लटक रहा था, लेकिन कोई भी कर्मचारी ठीक करने के लिए नहीं आया।
हिन्दुस्थान समाचार / चंद्रनारायण शुक्ल / गेवन्द्र