उत्साह, उमंग और खेल भावना से गूंजा सेंट मेरी स्कूल परिसर, शीतकालीन खेल उत्सव का रंगारंग शुभारंभ

 






धमतरी, 13 दिसंबर (हि.स.)। सेंट मेरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में शनिवार को शीतकालीन खेल उत्सव की शुरुआत होते ही पूरा विद्यालय परिसर बच्चों की हंसी, तालियों और जोश से गूंज उठा। 13 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलने वाले इस खेल महोत्सव में पहली से पांचवीं कक्षा तक के 300 से अधिक नन्हे खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

खेल उत्सव के पहले चरण में बोरा दौड़, पुस्तक संतुलन, फुटबॉल संतुलन, दौड़, गेंद फेंको और पकड़ो, नींबू दौड़, गुब्बारा फोड़ो तथा त्रिटंगी दौड़ जैसी रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। रंग-बिरंगे खेलों में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था, वहीं दर्शक बने शिक्षक और अभिभावक भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते नजर आए। विद्यालय की प्राचार्य बीना सिस्टर ने कहा कि बच्चों की छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने, उनमें आत्मविश्वास और खेल भावना विकसित करने के उद्देश्य से यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष बच्चों की भागीदारी और उत्साह विशेष रूप से सराहनीय है। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। शीतकालीन खेल उत्सव ने नन्हे खिलाड़ियों के चेहरों पर मुस्कान और आत्मविश्वास की नई चमक बिखेर दी है।

सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए होगी खेल स्पर्धा

आगामी दिनों में सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भी विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे सभी विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का समान अवसर मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा