शीतकालीन सत्र नई विधानसभा भवन में 14 दिसंबर से, कई महत्वपूर्ण विषयों पर हाेगी चर्चा

 


रायपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू होगा। स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने सत्र को लेकर कहा कि चार दिवसीय नया सत्र 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलेगा। यह सत्र बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इतिहास में पहली बार यह सत्र नवा रायपुर स्थित नई विधानसभा भवन में आयोजित किया जा रहा है। कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने की संभावना है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पहले दिन विजन @2047 के प्रस्तुतीकरण के साथ उस पर चर्चा होगी। पहले दिन कोई प्रश्न-उत्तर या ध्यानाकर्षण नहीं है। पहले दिन छत्तीसगढ़ के विकास पर चर्चा होगी, उसका प्रेजेंटेशन होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जवाब देंगे।

इस बार सदन में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना है। सेशन के लिए विधायकों ने कुल 628 सवाल जमा किए हैं, जिनमें से 604 ऑनलाइन जमा किए गए, जबकि 24 ऑफलाइन जमा किए गए।

विधायक जो सबसे ज़्यादा सवाल पूछते हैं, उनमें कानून-व्यवस्था की स्थिति, धान खरीदने में मुश्किलें, खराब और अधूरी सड़कें, राशन बांटने से जुड़ी समस्याएं, और एडमिनिस्ट्रेटिव मिसमैनेजमेंट और गड़बड़ियां शामिल हैं। इन मुद्दों पर सदन में गंभीर चर्चा और तीखी बहस होने की उम्मीद है।

नई विधानसभा में पहला सत्र होने के कारण यह राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सरकार की योजनाओं, बजट प्रबंधन और जनता से जुड़े मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा, वहीं सरकार अपनी उपलब्धियां सामने रखेगी। चार दिवसीय यह सत्र 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल