कांकेर : बुजुर्ग महिला पर वन्य प्राणी तेंदुए ने किया हमला, क्षत विक्षत शव बरामद
कांकेर, 9 जून (हि.स.)। जिले के ग्राम चनार में अपने घर में सो रही एक बुजुर्ग महिला पर वन्य प्राणी तेंदुए ने हमला कर दिया और घर से दो सौ मीटर दूर महिला का शव रविवार को क्षत विक्षत हालत में मिला है। इस घटना के दौरान बुजुर्ग महिला घर पर अकेली थी। जंगल में जानवरों को शिकार बनाने वाला तेंदुआ अब रिहायशी इलाकों में घर के बाहर पालतू जानवरों पर हमले के बाद अब इंसानों पर हमला कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कांकेर वन मंडल अंतर्गत वन्य प्राणियों के रिहायशी इलाकों में पंहुचने के साथ ही पालतू जानवरों पर हमला करने की वारदात इससे पहले भी हो चुकी है। लेकिन अब वन्य प्राणियों के रिहायशी इलाके में घर में घुसकर इंसानों पर हमला करने से इलाके में भय का माहौल व्याप्त है। यहां यह भी देखा जाना होगा कि वन्य प्राणी जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंच रहे हैं या रिहायशी इलाका जंगलों तक पहुंच गया है। यदि रिहायशी इलाका जंगलों तक पहुंच गया है और वन्य प्राणी घर में घुसकर इंसानों पर हमला करने लगे हैं, तो यह बड़ी चेतावनी है कि हम वन अधिकार पट्टा देकर कही वन्य प्राणियों के इलाके का अतिक्रमण तो नहीं कर रहे हैं। इस पर वन विभाग को गंभीरता के साथ शासन-प्रशासन को सचेत करने की आवश्यकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे