जगदलपुर : आबादी क्षेत्र में वन्य प्राणी भालू देखे जाने से ग्रामीण भयभीत

 


जगदलपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बकावण्ड वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गुमडेल के भैरमभाटा के पास भोजन की तलाश में बुधवार को आबादी क्षेत्र में वन्य प्राणी भालू को भटकते हुए देखा गया। उल्लेखनीय है कि इसी इलाके के वन ग्राम जुनावनी में भी भालू के हमला करने की कई घटना पहले हो चुकी है, जिसके कारण ग्रामीण भयभीत हैं। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचित कर दिया गया है। वन्य प्राणी भालू के देखे जाने की सूचना पर स्थानीय रेंजर कमलोचन कश्यप के द्वारा वन विभाग की टीम ग्रामीणों के सहयोग से भालू को जंगल की ओर भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे