कोयला भट्ठी में आग बढ़ने पर फायर ब्रिगेड ने बुझाई

 


धमतरी, 15 दिसंबर (हि.स.)। ग्राम पोटियाडीह स्थित कोयला भट्ठी में अचानक आग बढ़ गई। आग की लपटे तेजी से उठते देख इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई। टीम ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद रात 12 बजे आग पर काबू पाया। आग को बुझाने में करीब आठ हजार लीटर पानी उपयोग किया गया, तब जाकर राहत मिली। धमतरी पुलिस रविवार काे पाेटियाडीह स्थित काेयला भट्ठी का दाैरा कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार धमतरी शहर से करीब छह किमी दूर ग्राम पोटियाडीह में सड़क किनारे कोयला भट्ठी है। शनिवार रात करीब नौ बजे अचानक यहां आग की लपटे उठने लगी। बताया जा रहा है कि यह किसी शरारती तत्व की करतूत है। आग बढ़ने पर तत्काल कोयला भट्ठी में रह रहे लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। पश्चात नगर सेना विभाग के जिला सेनानी शोभा ठाकुर ने तत्काल टीम को रवाना किया। मौके पर पहुंचकर फायर टीम ने आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत शुरू कर दी। तीन घंटे तक दो टैंकरों की मदद से रात 12 बजे आग पर काबू पाया गया। फायर टीम में फायरमेन, शीतेश पवार, नंद कुमार निषाद, नोहर यादव, चालक जितेश साहू, चालक उमेश कौशिक शामिल थे। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा