स्टेशनपारा में घरों तक घुसा पानी, कई परिवार पुरानी मंडी में शिफ्ट
धमतरी , 24 जुलाई (हि.स.)। शहर के स्टेशनपारा वार्ड के घरों तक बारिश का पानी घुस जाने के कारण 60 देवार परिवार बेघर हो गये हैं। जिन्हें पुरानी मंडी में शिफ्ट किया गया है। अत्याधिक वर्षा के कारण शहर के स्टेशनपारा, सोरिद वार्ड, बठेना वार्ड, शांति कालोनी, बालाजी कालोनी, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड, गोकुलपुर, रामपुर, सरदार बल्लभभाई पटेल बार्ड, शीतला पारा, आमापारा, देवश्री टाकीज रोड, ओजस्वी नर्सिंग होम के पीछे इलाके, अधारी नवागांव के गली और सड़कों में तथा आमातालाब रोड के पास स्थित कालोनियों में पानी भर गया है। कुछेक जगहों पर सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम जेसीबी के माध्यम से पानी निकलवाने के काम में लगी है। वहीं वार्ड के पार्षद भी अपने अपने मोहल्लों में घूमकर स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
स्टेशनपारा वार्ड में घरों तक पानी पहुंच जाने के कारण 60 देवार परिवार बेघर हो गए हैं। झोपड़ियों में रखे अनाज, कपड़े पूरी तरह पानी में भीग गया। रात में कछ देवार परिवारों को तत्काल पुरानी मंडी में शिफ्ट किया गया। कुछ परिवार बुधवार सुबह अपना सामान लेकर मंडी में पहुंच गये। वार्ड में रहने वाले सोनऊ, जितेन्द्र, परदेशी, मुकद्दर, बीर, पार्वती, नजरू, श्रीराम, परमा, पुरूषोत्तम, डमरू, कार्तिक, नंदनी, कुलदीप, राहुल, भरल, परमिला ने बताया कि झोपड़ियों में पानी घुसने के कारण उनके बच्चों को रखाना तक नसीब नहीं हो रहा है। भीगे हुए कपड़े को मंडी के शेड के नीचे लाकर सुखा रहे हैं। मंडी परिसर में भी पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसकी जानकारी पार्षद चोवाराम साहू को दी गई है। उन्होंने नगर निगम से टेंकर के माध्यम से पानी मंगवाया है।
देवार डेरा में रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें स्थायी मकान दिया जाए ताकि सुरक्षित ढंग से रह सकें। अधिक वर्षा से देवार बस्ती के सभी झोपड़ियों में पानी घुस गया है। पानी निकासी के लिए कोई जगह नहीं है। रेलवे स्टेशन में निर्माण कार्य के लिए रखे गये मटेरियल से पानी निकलने का रास्ता बंद हो गया है। जिसके कारण देवार डेरा ही नहीं बल्कि आसपास रहने वाले अन्य लोगों के मकानों तक भी पानी पहुंच गया है। स्टेशनपारा के दूसरे छोर में भी पानी भर गया है। छोटे बच्चों की तबीयत भी खराब होने लगी है। यहां शुद्ध पेयजल और स्वास्थ्य के लिए चलित अस्पताल की जरूरत है। नगर निगम ने पुरानी मंडी में जहां देवार परिवार को शिफ्ट किया गया है, वहां विद्युत लाईट की व्यवस्था की है। इन परिवारों ने सूखे कपड़े और राशन की जरूरत बताई है।
पानी निकालने डीजल पंप और जेसीबी तैनात : उपायुक्त
नगर निगम के उपायुक्त पीसी सार्वा ने बताया कि स्टेशनपारा के देवार बस्ती समेत आसपास के घरों में बारिश का पानी घुसने की जानकारी मिलने पर बुधवार को पानी निकालने के लिए डीजल पंप लगाया गया है। जेसीबी से कच्ची नाली बनाई जा रही है। कच्ची नाली से पानी निकल रहा है। देवार परिवारों को पुरानी मंडी में शिफ्ट किया गया है। जहां पेयजल, लाईट, सफाई की व्यवस्था कराई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर