कांकेर : जिले के तीन विधानसभाओं में 727 मतदान केंद्र में सात को होगा मतदान
Nov 6, 2023, 17:31 IST
कांकेर, 06 नवम्बर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव में मंगलवार को पहले चरण का मतदान सुबह 07 से 03 बजे तक किए जायेंगे। जिले के तीनों विधान सभाओं में कुल 727 मतदान केंद्र बनाए गए है। रविवार शाम चुनाव प्रचार का शोर थम गया और अब उम्मीदवार मतदाताओं के घर-घर जाकर संपर्क कर रहे हैं। वहीं चुनाव की तैयारियों में निर्वाचन आयोग जुटा हुआ है। चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों की किस्मत मंगलवार को ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा। इसी कड़ी में मतदान दल मतदान सामग्री के साथ मतदान स्थल के लिए रवाना हो रहे हैं। मतदान कर्मियों के साथ सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गए हैं। साथ ही अतिसंवेदनशील इलाकों की निगरानी ड्रोन से की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे