जगदलपुर : जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में 20 दिसंबर को होगा मतदान

 




जगदलपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में 20 दिसंबर को मतदान होना है, इसके लिए नामांकन की प्रकिया पूरी कर ली गई है। संघ अध्यक्ष के लिए अरुण कुमार दास, सपन कुमार देवांगन और राकेश दास ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए तीन तो कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए दो नामांकन दाखिल हुए हैं जबकि ग्रंथपाल, क्रीड़ा सचिव, सहसचिव व कार्यकारिणी सदस्य के लिए भी निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। 20 दिसंबर को मतदान और उसके बाद मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे। अधिवक्ता संघ चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 365 से अधिक मतदाता हैं।

जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए अरुण कुमार दास, सपन कुमार देवांगन, राकेश दास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अजीम मोहम्मद, नितेंद्र कौशिक, पवन कुमार राजपूत, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए हेलिना गिरिधरन, सुकांति पाटले, सचिव पद के लिए लिखेश्वर जोशी, अजय श्रीवास्तव, सहसचिव पद के लिए एक मात्र नाम संतोष चौधरी, कोषाध्यक्ष पद के लिए दीनबंधु रथ और निर्मल कुमार सोनी, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव पद के लिए भी एक मात्र नाम संजय कुमार जायसवाल, ग्रंथपाल के पद के लिए विजय प्रकाश दास और मनबोध राम बघेल ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं कार्यकारिणी सदस्य (आरक्षित महिला) पद के लिए एक मात्र नाम संगीता बृज फर्नाडिस एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए देववृत साहा, पूनम सोनी, ऋषि तिवारी, श्रवण कुमार शुक्ला, मौसम लुनावत ने नामांकन दाखिल किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे