रायपुर : मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित वरिष्ठ अफसरों को मतदाता पर्ची का वितरण
Apr 24, 2024, 20:55 IST
रायपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर घर-घर मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है।
आज बुधवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, परिवहन विभाग के सचिव एस. प्रकाश समेत अन्य अधिकारियों को मतदाता पर्ची का वितरण उनके निवास में किया गया। उन अफसरों को मतदाता पर्ची का वितरण एडीएम श्रीमती निधि साहू व एसडीएम नंदकुमार चौबे ने किया। साथ ही उन्होंने मतदान का आग्रह भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद