नवरात्रि पर्व पर मंदिर में ज्वारा के माध्यम से 100 प्रतिशत मतदान का संदेश

 


रायपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले में स्वीप के तहत मतदाता जागरूता का संदेश देने नवाचार किए जा रहे है। आरंग के सम्यामाता मंदिर में नवरात्रि पर्व पर मंदिर के पुजारियों ने मंदिर परिसर में ज्वारा बोया है। मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को 100 प्रतिशत मतदान की अपील की जा रही है। मतदाता जागरूकता के इस अभिनव कार्य की सराहना भी हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद