जांजगीर: प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड चांपा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 






















































कोरबा/ जांजगीर-चांपा 04 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ गोकुल कुमार रावटे के मार्गदर्शन में आज गुरुवार को प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड, चांपा में कार्यरत श्रमिक बंधुओं के साथ आज मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करते हुए समस्त श्रमिको को अनिवार्य रूप अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मतदाता परिचय पत्र में आवश्यक संशोधन करने, नये सदस्य का नाम जोड़ने, मतदान के महत्व एवं मतदान दिवस में अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने का आव्हान किया गया। वोटर हेल्पलाईन एप के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई तथा समावेशी सुगम एवं सहभागी निर्वाचन के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया मतदाताओं को जागरूक

कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी तारतम्य में पीथमपुर मेले में हसदेव के हीरो (युवा वालिंटियर्स) द्वारा मेला में आये नागरिकों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान का महत्व को बताया और उन्हे मतदान करने हेतु प्रेरित कर जागरूक किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी