रायपुर नगर निगम क्षेत्र में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
रायपुर, 10 नवंबर (हि. स.)। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 10 जोनों की टीमों द्वारा मतदाताओं को शत - प्रतिशत मतदान करने जागरूक बनाने का कार्य निरन्तर जारी है।
इस क्रम में शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 1 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा अपर आयुक्त शैलेन्द्र पाटले, विनोद पाण्डेय, जोन 1 जोन कमिश्नर जसदेव सिंह बाबरा की उपस्थिति में जोन के अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों में रहवासी मतदाताओं के मध्य मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। वहीं जोन क्रमांक 6 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा अपर आयुक्त शैलेन्द्र पाटले, जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल की उपस्थिति में जोन क्षेत्र के तहत बाजार में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इसी प्रकार नगर निगम जोन क्रमांक 8 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव की उपस्थिति में जोन के तहत वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 में ज्ञान भारती उच्चतर माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों ने रहवासी क्षेत्र के मतदाताओं को स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत शत- प्रतिशत मतदान करने की दृष्टि से जागरूक बनाने रैली निकाली एवं जोन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रहवासी मतदाताओं के साथ मिलकर शत - प्रतिशत मतदान की दृष्टि से सामूहिक शपथ ली।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद