लोकसभा चुनाव : धरसींवा में मतदाता जागरुकता की विशाल मोटरसाइकिल रैली
- नुक्कड़ नाटक, रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश
रायपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आज गुरुवार को जनपद पंचायत धरसींवा में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया।
स्वीप के नोडल अधिकारी व जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली धरसींवा से कुरा नगर पंचायत होते हुए जनपद पंचायत धरसींवा में समाप्त हुई। इस रैली में अधिकारी व कर्मचारी मोटरसाइकिल में मतदाता जागरुकता का संदेश तख्ती में लेकर निकले। साथ ही मतदाता जागरुकता का संदेश देने रंगीन गुब्बारे भी खुले आसमान में छोड़े गए। कार्यक्रम के तत्पश्चात उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी, नागरिकों को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया गया। मतदाता जागरुकता के लिए रंगोली भी बनाई गई। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रायपुर नंदकुमार चौबे, तहसीलदार धरसीवा जयेंद्र सिंह, जनपद पंचायत सीईओ धरसीवा अनीता जैन एवं अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं नागरिक गण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद