लोकसभा चुनाव : मतदाताओं को जागरूक करने बोट पर वोट का संदेश
Apr 16, 2024, 21:37 IST
रायपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। मतदाताओं को सात मई को मतदान का संदेश देने संचालित अभियान के तहत नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर जोन -4 की टीम ने कैनोइंग क्लब के साथ बूढ़ातालाब विवेकानंद सरोवर में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया।
तैराकों ने अपने साथ बोट में मतदान संदेश के प्ले कार्ड्स के साथ अपने करतब भी दिखाए। इस दौरान जोन कमिश्नर राकेश शर्मा, सहायक अभियंता पद्माकर श्रीवास ने मॉर्निंग वॉक पर निकले नागरिकों को मतदान शपथ दिलाई। अद्भुत प्रदर्शन को देखने इस दौरान कई नागरिक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद