मतगणना प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न की जाएगी : कलेक्टर

 


बेमेतरा, 03 जून (हि.स.)। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग अन्तर्गत ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ की मतगणना संबंधी जानकारी देने हेतु ज़िला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता की। मतगणना चार जून को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी।

उन्होंने बताया कि मतगणना प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न की जाएगी। इस बार के चुनाव में नई तकनीकों और सख्त सुरक्षा व्यवस्था का उपयोग किया जा रहा है ताकि और बेहतर ढंग से मतगणना हो, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।

बताया कि मतगणना कार्य के लिए ज़िले की प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 टेबल लगायी गयी है। हर टेबल पर एक -एक गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गये है। उन्होंने बताया कि साजा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 22 राउंड में और विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा और नवागढ़ की मतगणना 20-20. राउंड में की जाएगी।

कलेक्टर ने कहा कि मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मतगणना की जाएगी और प्रत्येक चरण की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी। इसके अलावा, ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के परीक्षण के लिए अतिरिक्त उपाय किए गए हैं। मतगणना के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे कोई भी प्रक्रिया में त्रुटि न हो। उन्होंने बताया कि प्रत्येक राउंड के परिणामों की घोषणा समय पर और सटीक रूप से की जाएगी। साथ ही, मीडिया कर्मियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि वे सही और प्रमाणिक जानकारी जनता तक पहुंचा सकें।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग से जारी प्राधिकार पत्र वालों को ही मतगणना हाल प्रवेश दिया जाएगा। पत्रकार दुर्ग रोड स्थित प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे और अपनी वाहन प्रवेश द्वार के बाहर बनाई गयी पार्किंग में पार्क करेंगे। जनसंपर्क अधिकारी और उनकी टीम छोटे-छोटे बैचों में मीडिया सेंटर से नियमित अंतराल में मतगणना हॉल तक ले जाएँगे।

कलेक्टर ने कहा कि मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, आई पैड, लैपटॉप या ऐसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाने की अनुमति नहीं है । जो ऑडियो या वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसके अलावा कोई भी अभ्यर्थी, गणना एजेंट किसी भी प्रकार की कोई भी सामग्री जैसे घड़ी, मोबाइल, तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी, पान आदि नहीं ले जा पाएगा।

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिए केंद्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने सभी पत्रकारों एसई निर्धारित प्रवेश द्वार से प्रवेश करने और निर्धारित स्थान पर वाहन पार्क करने कहा। कलेक्टर ने सभी पत्रकारों से सहयोग की अपील की और निष्पक्ष चुनाव की प्रतिबद्धता दोहराई।

हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल/आकाश