प्रधानमंत्री आवास योजना ने साकार किया जशपुर के ग्रामीण परिवारों का पक्का घर का सपना
जशपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के माध्यम से जशपुर जिले के ग्रामीण परिवारों का लंबे समय से सपना “पक्के घर में रहने का” साकार हो रहा है। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद परिवारों को सुरक्षित और स्थायी आवास प्रदान किया जा रहा है।
ग्राम बंगुरकेला निवासी ज्ञानु भगत ने इस योजना का लाभ उठाते हुए अपने परिवार के लिए पक्के घर की नींव रखी है। ज्ञानु भगत ने बताया कि पहले वे अपने परिवार के साथ मिट्टी के छोटे से कच्चे मकान में रहते थे। बरसात में घर की छत से पानी टपकता और गर्मियों में दीवारें अत्यधिक गर्म हो जाती थीं। इसके अलावा, जहरीले जीव-जंतुओं का डर हमेशा बना रहता था, और बार-बार मरम्मत कराने के कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता था।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत उन्हें पक्के आवास की मंजूरी मिली। शासन द्वारा प्रदान की गई राशि में अपनी बचत जोड़कर वे अपने सपनों का घर बना रहे हैं। वर्तमान में मकान का आंतरिक कार्य प्रगति पर है। ज्ञानु भगत ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना ने उनके परिवार के जीवन में बड़ा बदलाव ला दिया है और इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार जताया।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से जशपुर जिले के अनेक जरूरतमंद परिवार सुरक्षित, सम्मानजनक और स्थायी आवास प्राप्त कर रहे हैं, जिससे उनके जीवन स्तर में लगातार सुधार हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह