सक्ती : जिले में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया

 


































































कोरबा/ सक्ती, 7 मई (हि.स.)। जिले के सक्ती विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सकरेली (बा.)के ग्रामीणों ने अपनी पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार 7 मई को सुबह से ही मतदान का बहिष्कार कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सकरेली ग्राम पंचायत में लगभग चार मतदान केंद्र हैं, तथा इन मतदान केदो में सुबह से ही इक्का-दुक्का लोगों ने ही वोट डाले हैं, तथा सभी ग्रामीण एकजुट होकर मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं, एवं मामले की सूचना पाकर सक्ती जिले के कलेक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, किंतु ग्रामीणों का कहना है कि हमारी मांगों को पहले पूरा किया जाए उसके बाद हम सभी वोट डालेंगे।

मामला सकरेली ग्राम पंचायत के अंतर्गत नेशनल हाईवे में स्थित सकरेली समपार रेलवे फाटक को बंद करने का है, जिसे पूर्व में रेलवे ने बंद करने का आदेश जारी कर दिया था, किंतु बाद में ग्रामीणों के विरोध के बाद एवं जिला प्रशासन के हस्तक्षेप पर इस फाटक को अस्थाई रूप से बंद करने के आदेश को स्थगित कर दिया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अंडरग्राउंड ब्रिज नहीं बन जाता तब तक इस फाटक को बंद न किया जाए क्योंकि उन्हें 3 किलोमीटर की अतिरिक्त यात्रा करनी होगी। वहीं ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए 6 मई को ही सक्ती कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने मंडल रेल प्रबंधक दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे बिलासपुर को एक पत्र प्रेषित करते हुए ग्राम पंचायत सकरेली के ग्रामीणों की जन भावनाओं से अवगत भी कराया है, तथा उपरोक्त अंडरग्राउंड ब्रिज के निर्माण के अति आवश्यकता बताई है किंतु इसके बावजूद ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है। खबर लिखे जाने तक ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी/ गायत्री / गेवेन्द्र