कांकेर : विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में योजनाओं से लाभान्वित हुए ग्रामीण
कांकेर, 03 जनवरी (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत एलईडीयुक्त प्रचार वाहन बुधवार को जिले के अंतागढ़ विकासखंड में ग्राम आमाबेड़ा एवं टिमनार, चारामा के तुएगहन और हाराडुला, दुर्गूकोंदल के लोहत्तर और जाड़ेकुर्से, कांकेर के पाण्डरवाही और नाथिया नवांगांव, कोयलीबेड़ा के पुरूषोत्तमनगर और इन्द्रप्रस्थ तथा नरहरपुर के मावलीपारा और मांडाभर्री में पहुंची, जहां ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाकर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस दौरान मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा किए। इसके साथ ही धरती कहे पुकार की प्रस्तुति के माध्यम से किसानों को प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 02 दिसम्बर को जिले के ग्राम पंचायत बरहेली, उसेली, माकड़ी सिंगराय, माकड़ी खुना, दमकसा, गुमझिर सहित कई गांवों में शिविर का आयोजन किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे