ग्राम कोटेकामा के 6 हेक्टेयर वन क्षेत्र में कटाई-सफाई करने वाले 11 अतिक्रामकों काे किया गया जेल दाखिल
जगदलपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। जिले के वन परिक्षेत्र भानपुरी के अन्तर्गत उप परिक्षेत्र बनियागांव के पिपलावण्ड बीट क्रमांक आर.एफ. 1107 में ग्राम कोटेकामा के ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण के उद्देश्य से लगभग 6 हेक्टेयर वन क्षेत्र में कटाई सफाई किया जा रहा था।परिसर रक्षक पिपलावण्ड देवेश मौर्य वनपाल एवं बुधरूराम कश्यप उप वन क्षेत्रपाल के द्वारा वन प्रबंधन समिति पिपलावण्ड के सहयोग से ग्राम कोटेकामा डोंगरीगुड़ापारा के 11 अतिक्रामकों के विरूद्ध आज वन अधिनियम 1927 की धारा 26 एवं लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 (1) के तहत् कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में केन्द्रीय जेल जगदलपुर में दाखिल किया गया।
वन परिक्षेत्र भानपुरी के अन्तर्गत उप परिक्षेत्र बनियागांव के पिपलावण्ड बीट क्रमांक आर.एफ. 1107 में ग्राम कोटेकामा के परिसर रक्षक पिपलावण्ड देवेश मौर्य वनपाल एवं बुधरूराम कश्यप उप वन क्षेत्रपाल ने बताया कि वन प्रबंधन समिति पिपलावण्ड के सहयोग से ग्राम कोटेकामा डोंगरीगुड़ापारा के 11 अतिक्रामकों-अपराधियों को पकड़कर उनके विरूद्ध वन अपराध के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपित भागीरथी पिता बोजा निवासी ग्राम कोटेकामा डोंगरीगुड़ापारा एवं अन्य 2 आराेपितों , पी.ओ.आर. नम्बर 17701 पदम पिता छेण्डी निवासी ग्राम कोटेकामा डोंगरीगुड़ापारा एवं अन्य 2 आराेपितों पी.ओ.आर. नम्बर 17701 नंदलाल पिता तच्छु निवासी ग्राम कोटेकामा डोंगरीगुड़ापारा एवं अन्य 4 आराेपितों के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण कायम कर समस्त वनोपज को जप्त कर निस्तार डिपो परिवहन कराया गया।आराेपितों को विधिवत चिकित्सीय परीक्षण उपरान्त आज बुधवार काे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जगदलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के द्वारा आराेपितों को 9 सितंबर 2024 तक न्यायिक हिरासत में केन्द्रीय जेल जगदलपुर में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही आर.सी. दुग्गा मुख्य वनसंरक्षक जगदलपुर वृत्त जगदलपुर के मार्गदर्शन एवं उत्तम कुमार गुप्ता वनमण्डलाधिकारी बस्तर के निर्देशन में की गई है। जिसमें आई.पी. बंजारे उपवनमण्डलाधिकारी बस्तर, योगेश कुमार रात्रे उपवनमण्डलाधिकारी चित्रकोट, पदम लाल पाण्डे वन परिक्षेत्र अधिकारी भानपुरी, बी.डी मानिकपुरी वन परिक्षेत्र अधिकारी बकावण्ड, बी.एल. सुरोजिया वन परिक्षेत्र अधिकारी बस्तर सहित अन्य वन परिक्षेत्र अधिकारियों एवं वाहन चालकों का योगदान रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे