जगदलपुर : देवगुड़ियों की संरक्षण व पुजारियों की सम्मान के लिए ग्राम प्रमुख आगे आए : कुमार जयदेव
जगदलपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय के भंगाराम चौक स्थित रियासत कालीन काछनगुड़ी में शक्रवार को संभागभर के देवी-देवताओं के पुजारियों व गांव के प्रमुखों की एक बैठक सुकमा जमीदार कुमार जयदेव के अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में गांव की देवगुड़ियों को संरक्षण करने के साथ-साथ पुजारियों को भी सम्मान दिलाने को लेकर जोर दिया गया । वहीं संभागभर से पहुंचे पुजारियों व ग्राम प्रमुखों ने कुमार जयदेव पर भरोसा जताया और आगे बेहतर तरीके से एकजुटता के साथ काम करने की बात कही । इस अवसर पर कुमार जयदेव ने कहा कि हम बस्तरियों के लिए सबसे बड़ा देवी-देवता हैं, लेकिन देवगुड़ियों की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है और ना ही उनके पुजारियों का सम्मान हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेला-मड़ई के नाम पर लूट हो रहा है, जिसे प्रशासन के साथ-साथ पुजारियों को भी जागरूक होकर रोक लगाना होगा। देवगुड़ियों के लिए जो भी राशि मिलती है, उसका उपयोग उनके संरक्षण पर होनी चाहिए । इस दौरान कुमार विजीत देव, दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी प्रेम पाढ़ी, सिकन्दर ठाकुर, योगेश ठाकुर, मावली मंदिर पुजारी अनिल ठाकुर, रविन्द्र दास, प्रकाश रावल सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे