कोरबा: विजयलक्ष्मी तिवारी व गीता तोमर गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में दिल्ली आमंत्रित

 






कोरबा,22 जनवरी (हि. स.)। नगर पालिक निगम कोरबा की दो स्वच्छता दीदीयां जो निगम के एस.एल.आर.एम.सेंटर्स में बतौर सुपरवाईजर उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं, वे दिल्ली में 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। भारत सरकार द्वारा स्वच्छता दीदी श्रीमती विजयलक्ष्मी तिवारी एवं श्रीमती गीता तोमर को गणतंत्र दिवस समारोह के लिये चयनित किया गया है।

स्वसहायता समूह की सदस्य श्रीमती विजयलक्ष्मी तिवारी एवं श्रीमती गीता तोमर नगर पालिक निगम कोरबा के एस.एल.आर.एम. सेंटर्स में बतौर सुपरवाईजर अपनी सेवाएं दे रही हैं, उक्त दोनों स्वच्छता दीदियों की उत्कृष्ट सेवाओं एवं कार्य के प्रति उनकी निष्ठा का सम्मान करते हुए उन्हें देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को आयोजित होने जा रहे गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने हेतु भारत सरकार द्वारा चयनित कर उन्हें विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।उक्त दोनों स्वच्छता दीदी 24 जनवरी को रायपुर जाएंगी तथा वहां से फ्लाईट के माध्यम से सफर कर दिल्ली पहुंचेगी तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी