जगदलपुर : कलेक्टोरेट में विजय दयाराम ने फहराया ध्वज

 




जगदलपुर 26 जनवरी(हि.स.)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय प्रांगण में कलेक्टर विजय दयाराम ने ध्वज फहराया। उन्होने परिसर में स्थित छत्तीसगढ़ महतारी मुर्ति पर पुष्पहार अर्पित किया। कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिले के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीपी बघेल, संयुक्त कलेक्टर सुनील शर्मा, मनोज बंजारे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे