बलौदाबाजार : गौवंशीय व भैंसवंशीय पशुओं का किया जा रहा टीकाकरण

 




बलौदाबाजार, 20 अगस्त (हि. स.)। जिले के गौ वंशीय एवं भैंसवंशीय पशुओं को खुरहा चपका बीमारी के संक्रमण से बचाने के लिए सघन टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है जो 30 सितम्बर 2024 तक चलेगा।

जिले के पशुधन विकास विभाग के समस्त विकासखंडो में कुल 48 टीकाकरण दलों का गठन किया गया है जिनके द्वारा गांव में घर -घर जाकर शत प्रतिशत टीकाकरण पूरा किया जाएगा। जिले को 4लाख 83 हजार 635 पशुओं का टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ नरेन्द्र सिंह ने बताया कि टीकाकरण से पूर्व जिले के समस्त पशु औषधालयों में पर्याप्त मात्रा में टीकाद्रव्य उपलब्ध कराया गया हैं साथ ही उक्त टीकाद्रव्य को कोल्ड चैन मेंटेनेंस के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि खुरहा -चपका रोग विभक्त खुर वाले पशुओ का अत्यंत संक्रामक एवं घातक विषाणु जनित रोग है जो गाय,बैल, भैंस, भेड, बकरी, सूअर आदि पशुओं को होता है। इस रोग के आने पर पशुओं को तेज बुखार हो जाता है। पशुओं के मुंह, मसूड़े, जीभ के ऊपर नीचे होंठ के अंदर का भाग एवं खुरों के बीच के जगह पर छोटे छोटे दाने से उभर आते हैं फिर धीरे धीरे ए दाने आपस में मिलकर बड़ा छाला बनाते हैं। समय पाकर यह छाले पक जाते हैं और उनमें जख्म हो जाते हैं।

खुरहा–चपका रोग के नियंत्रण हेतु सभी पशुओं में टीकाकरण कराना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने समस्त पशुपालकों से टीकाकरण दल के साथ सहयोग कर अपने पशुओं में शत प्रतिशत टीका लगवाकर शासन के मुहिम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल