अपडेट: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली चन्द्रन्ना मारा गया
दंतेवाड़ा, 08 फरवरी (हि.स.)। जिले के सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर बुधवार शाम लगभग 05 बजे हुई मुठभेड़ में जवानों ने आठ लाख के इनामी नक्सली चन्द्रन्ना उर्फ सत्यम को ढेर कर दिया है। चंद्रन्ना उर्फ सत्यम जगरगुंडा एरिया कमेटी में सक्रिय था। पुलिस ने मौके से शव, हथियार सहित अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया है। एसपी दंतेवाड़ा गौरव राय ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गोंदपल्ली, परलागट्टा और बड़ेपल्ली गांव के जंगल में बड़ी संख्या में हथियारबंद नक्सली मौजूद हैं। मुखबिर की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी, सीआरपीएफ और बस्तर फाइटर की संयुक्त टुकड़ी बुधवार की सुबह मौके के लिए रवाना किया गया। शाम लगभग 05 बजे नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए मुठभेड़ के बाद सर्चिग के दौरान एक नक्सली का शव बरामद किया गया। जिसकी शिनाख्त चन्द्रन्ना उर्फ सत्यम के रूप में की गई है। इस पर आठ लाख रुपये का इनाम भी घोषित था और कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा है। वह 2013 के पूर्व माड़ डिवीजन का डीवीसी सदस्य था। कुछ वर्षों से दक्षिण बस्तर डिविजन के जगरगुंडा एरिया कमेटी में सक्रिय था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मारे गए नक्सली चन्द्रन्ना उर्फ सत्यम के खिलाफ जिला नारायणपुर में निम्न अपराध दर्ज है - थाना सोनपुर, जिला नारायणपुर अपराध क्रमांक 01/2024 धारा- 147,148,149,307 आईपीसी. 25, 27 आर्म्स एक्ट 10, 13(1), 20, 23, 38(2), 39(2) वि.वि.क्रि.क.नि. अधिनियम के तहत अपराध पंजिबद्ध है। थाना सोनपुर, जिला नारायणपुर अपराध क्रमांक 02/2021 धारा- 147,148,149, 307, आईपीसी 25, 27 आर्म्स एक्ट, 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधि.13(1), 20, 38(1) (2) 39(1) विधि विरुद्व क्रिया कलाप निवारवा अधिनियम जोड्ना धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजिबद्ध है। थाना नारायणपुर जिला नारायणपुर अपराध क्रमांक नारायवापुर 69/11 धारा 307 147 148 149 आईपीसी, 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजिबद्ध है। 4. थाना धौड़ाई, जिला नारायणपुर अपराध क्रमांक 05/10 धारा 307 147 148 149 121क 122 302 397आईपीसी 25,27 आर्म्स एक्ट 13,38(2) विविक्रिक के तहत अपराध पंजीबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे