कांकेर (अपडेट) : हूरतराई के जंगल में हुई मुठभेड़ तीन नक्सली ढेर, तीन भरमार बंदूक व सामग्री बरामद
Feb 25, 2024, 18:37 IST
कांकेर, 25 फरवरी (हि.स.)। जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के दक्षिणी इलाके में ग्राम हूरतराई के जंगल में आज रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ स्थल से तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, साथ ही तीन भरमार बंदूक के साथ नक्सल सामग्री बरामद किए गए हैं।
कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ कोयलीबेड़ा के दक्षिणी इलाके में हूरतराई के जंगल में हुई है, जहां डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी। नक्सलियों की पहचान नहीं हुई है, पहचान की कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे