रायपुर : छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री शेखावत, श्रीराम मंदिर में लगाया झाड़ू
Jan 15, 2024, 13:38 IST
रायपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आज (सोमवार ) छत्तीसगढ़ के प्रवास पर है। वे माना एयरपोर्ट से सीधे रायपुर के वीआईपी चौक स्थित भगवान श्रीराम के दर्शन करने राम मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने दर्शन कर खुशहाली की कामना की। इसके बाद वे रायपुर में श्री राम मंदिर में स्वच्छता अभियान में भाग लिया। इसके साथ ही परिसर में झाड़ू भी लगाया।
इसके बाद केन्द्रीय मंत्री शेखावत महासमुंद से प्रस्थान कर दोपहर 2.45 बजे नया रायपुर स्थित स्टेट गेस्ट हाऊस पहुंचेंगे और वहां जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात् वे शाम 5 बजे रायपुर से विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र