रायपुर : केंद्रीय मंत्री खट्टर और मुख्यमंत्री साय मंत्रालय में ले रहे समीक्षा बैठक

 


रायपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय विद्युत और शहरी आवास मंत्री मनोहर लाल खट्टर आज बुधावार काे छत्‍तीसगढ़ दौरे पर हैं। वे सुबह रायपुर पहुंचे, जहां सीएम हाउस में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय से मुलाकात की। इसके बाद वे मंत्रालय में मुख्‍यमंत्री के साथ ऊर्जा और शहरी एवं आवास विभाग के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं। बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरूण साव और मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल / चन्द्र नारायण शुक्ल