जगदलपुर : केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा एलडब्लूई योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की

 


जगदलपुर, 10 मई (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के एलडब्लूई जिलों में विशेष केंद्रीय सहायता योजना की क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी कलेक्टर प्रकाश सर्वे, वन मंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि एलडब्ल्यूई योजनांतर्गत गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने राज्य के घुर नक्सल प्रभावित जिलों में विशेष केंद्रीय सहायता योजना तीन वर्ष के लिए वर्ष 2017-18 में शुरू की गई थी, जिसे तीन वर्ष के बाद भी जारी रखा गया है। बस्तर संभाग के सात जिले जिसमें बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर, सुकमा बस्तर एवं कोंडागांव है। जिसका सकारात्मक परिणाम भी बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में देखने को मिल रहा है। इस योजना से बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में जैसे-जैसे विकास के मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होने लगा है। नक्सलवाद सिकुड़ने लगा है, सााथ ही सुरक्षाबलों को नक्सलवाद पर अंकुश लगाने में नक्सलियों के टीसीओसी माह के दौरान बड़ी सफलता भी मिलने लगी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांड़े