कोरबा : नेशनल हाइवे में बेकाबू वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक सहित चार लोग घायल, उपचार जारी
Mar 19, 2023, 22:11 IST
कोरबा, 19 मार्च (हि. स.)। नेशनल हाईवे 130 बी बिलासपुर-अंबिकापुर पर रविवार को दोपहर मोरगा के बांस बाड़ी के पास टाटा सफारी वाहन बेकाबू होकर पलट गई। इस घटना में वाहन चालक को सिर पर गंभीर चोटें आई जबकि 3 लोग भी घायल हो गए। मामले की जानकारी डायल 112 कमांड सेंटर को मिलने पर उसके द्वारा कोरबा सूचना दी गई। इस पर संज्ञान लेते हुए 112 चालक नीरज पांडे और आरक्षक संदीप कंवर मौके के लिए रवाना हुए। उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर चारों घायलों को तत्काल उठाया और पोड़ी उपरोड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। समय पर चिकित्सा मिलने से घायलों की स्थिति में काफी सुधार हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरिश तिवारी