जिले में धान के अवैध परिवहन व विक्रय पर नहीं लग पा रही रोक, प्रशासन ने फिर पकड़ा धान

 


धमतरी, 18 जनवरी (हि.स.)। धमतरी जिले में धान के अवैध परिवहन पर रोक नहीं लग पा रही है। प्रशासन ने एक बार फिर से धान को अवैध तरीके से विक्रय करने वाले को पकड़ा है। समर्थन मूल्य पर अवैध रूप से धान बेचने के कोचिया व बिचौलिए सक्रिय है । वे धान का अवैध कारोबार व परिवहन कर रहे हैं। किसानों से सांठगांठ करके अपना धान उनके खाते में खपाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा करते शासन की टीम ने एक महिला किसान के खिलाफ कार्रवाई की है। महिला किसान गरियाबंद जिले से 50 कट्टा धान लाकर धान खरीद केन्द्र में अवैध ढंग से खपा रही था, जिसे शासन की टीम ने पकड़कर कार्रवाई की है। इससे बिचौलियों और कोचियों में हड़कंप मच गया है।

जिले में राजस्व और खाद्य विभाग के अमले द्वारा धान के अवैध परिवहन, विक्रय पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में 18 जनवरी को नगरी के बेलरगांव स्थित वैभव ट्रेडर्स के व्यापारी से 40 कट्टा धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं धान खरीद केन्द्र फरसियां में ग्राम मटियाबाहरा की किसान अंजूबाई द्वारा धान बिक्री के दौरान सत्यापन में जिला गरियाबंद से अवैध रूप से 50 कट्टा धान लाना पाया गया है। इसकी जांच के बाद धान को विक्रय से रोका गया और घर में धान नहीं होने से उनका बचत रकबा समर्पण कराया गया। नगरी ब्लाक के गांवों में लगातार इस तरह की शिकायतें व कार्रवाई हो रही है, इससे बिचौलिया व कोचियों में हड़कंप मच गया है। उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी को भी 14 कोचियों व बिचौलियों से 276 क्विंटल 80 किलो धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में खरीद केन्द्रों में अवैध धान की आवक पर परिवहन पर रोक लगाने के लिए शासन स्तर से पांच जगहों पर चेकपोस्ट बनाया गया है, जिसमें बोराई, बनरौद, सांकरा, बांसपानी और सिंगपुर शामिल है। चेक पोस्ट में कड़ाई से जांच नहीं हो रही है। नगरी एसडीएम गीता रायस्त का कहना है कि धान के अवैध परिवहन व केन्द्रों में जांच करके कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा