ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के लिए बीजापुर के दो खिलाड़ियों का हुआ चयन
बीजापुर, 9 मई (हि.स.)। जिले के शासकीय वेंकटराव कॉलेज के दो खिलाड़ी राकेश पुनेम एवं कुलदीप वाचाम का चयन शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर की टीम के लिए हुआ है। उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता कर्नाटक के बेंगलुरु में 13 से 18 मई तक आयोजित होगी। जिसमें बीजापुर के दो खिलाड़ी बस्तर यूनिवर्सिटी की टीम से खेलेंगे। जिला के कलेक्टर अनुराग पांडेय और जिला पंचायत सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार प्रभारी खेल अधिकारी एवं कॉलेज के प्राचार्य ने दोनों खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। इस दौरान खिलाड़ियों के साथ जिले के श्रम निरीक्षक एवं बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी के अंतरराष्ट्रीय कोच सोपान कर्णेवार भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे