गांजा तस्करी करते भोपाल के दो लोग गिरफ्तार
धमतरी,27 अक्टूबर (हि.स.)। तस्करी कर लाए गांजा को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे भोपाल के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से गांजा जब्त कर पुलिस ने कार्रवाई की है।
बोराई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर को पुलिस को मूखबिर से सूचना मिली कि बोराई बस स्टैंड में एक व्यक्ति बैग में मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम रवाना हुए और बस स्टैंड बोराई में पहुंचकर दो संदेहियों से पूछताछ पर अपना नाम प्रवीण कुमार साहू 46 वर्ष दिक्षा नगर जाट खेड़ी, थाना बाघसेवनिया जिला भोपाल और अखिलेश सहनी 39 वर्ष निवासी बागमुगालिया, थाना बाघसेवनिया जिला भोपाल का रहने वाला बताया। पुलिस को जब संदेह हुआ, तो उसके पास रखे बैग की तलाशी ली, तो उसमें 10 किलो 30 ग्राम गांजा जब्त किया। आरोपितों के पास से पुलिस ने दो नग मोबाईल भी जबत किया है। गांजा रखने के जुर्म में दोनों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जेल भेज दिया है। आरोपितों को पकड़ने में थाना प्रभारी बोराई निरीक्षक राजेश जगत, सायबर प्रभारी उपनिरीक्षक रमेश साहू, सउनि देवनाथ सिन्हा,आरक्षक जितेंद्र कोर्राम, कुबेर जुर्री, सौरव साहू, यतीस जुर्री, आरक्षक बिरेन्द्र सोनकर, मुकेश मिश्रा सायबर टीम का विशेष योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा