दो नक्सली मिलिशिया व डीएकेएमएस सदस्य ने किया आत्मसमर्पण

 


सुकमा, 02 जनवरी(हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभ्यिान पूना नर्कोम अभियान-नई सुबह-नई शुरुआत से प्रभावित होकर दो नक्सली मिलिशिया व डीएकेएमएस सदस्य ने आत्मसमर्पण किया है।

नक्सली संगठन में सक्रिय निर्मलगुड़ा ,आरपीसी मिलिशिया सदस्य कलमू जोगा पिता स्व. सुकड़ा निवासी पुट्टपाड़ थाना किस्टाराम एवं आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य कलमू दुला पिता स्व.जोगा निवासी पुट्टपाड़ ने आज मंगलवार को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में परमेश्वर तिलकवार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा एवं हेमंत प्लास सहायक कमांडेंट 208 वाहिनी कोबरा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।

आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाए प्रदाय किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहन ठाकुर/ राकेश