बस में आगजनी की वारदात में शामिल दो नक्सली सहयोगी गिरफ्तार

 


बीजापुर, 24 जनवरी(हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान जिलाबल और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी आवापल्ली थाना क्षेत्र के पुन्नूर और कमरगुड़ा की तरफ अभियान पर निकली थी। इस दौरान आज बुधवार को पुन्नूर के जंगल से सुरक्षाबलों ने 21 दिसम्बर 2023 को दुगाईगुड़ा चेरामंगी के बीच रास्ते पर रॉयल ट्रेवहल्स की बस में आगजनी की वारदात में शामिल दो नक्सली सहयोगियों मुकेश उर्फ अन्दू पिता मडक़म मुत्ता निवासी पुजारी बड़े पारा पुन्नूर और त्रिपति इरपा पिता राम स्वामी इरपा निवासी पुजारी पारा पुन्नूर थाना आवापल्ली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली सहयोगियों के कब्जे से प्रतिबंधित नक्सली संगठन की प्रसार-प्रचार की सामग्री, टंगिया बरामद किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे