(फालोअप) मारी गई दो महिला नक्सलियों की पहचान पांच-पांच लाख इनामी एसीएम सदस्य के रूप में हुई

 




बीजापुर, 26 मई (हि.स.)। जिले की पुलिस के लिए शनिवार (25 मई) का दिन उपलब्धियों से भरा रहा, 33 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, वहीं दूसरी तरफ जप्पेमरका कमकानार के जंगलों में हुई मुठभेड़ में जवानों ने 5-5 लाख के इनामी 02 महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया था। आज रविवार को मारे गए दोनों महिला नक्सली की पहचान गंगालूर एरिया कमेटी के (एसीएम) सदस्य के रूप में हुई है। दोनों मारी गई सक्रिय महिला नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रही है। घटनास्थल से जवानों की टीम ने 09 एमएम पिस्टल, 12 बोर सिंगल शॉट बंदूक, 10 जिलेटिन, कॉर्डेक्स वायर, वायरलेस सेट के साथ ही नक्सलियों का दैनिक सामान और बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।

बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि जप्पेमरका कमकानार के जंगलों में हुई मुठभेड़ में मारे गए महिला नक्सलियों की पहचान विज्जे ताती उर्फ सुक्की के रूप में की है, जो गंगालूर एरिया कमेटी की एसीएम थी, इस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। महिला नक्सली विज्जे वर्ष 2008 से नक्सली संगठन में सक्रिय रूप से काम करते हुए बड़ी वारदातों को अंजाम देने में शामिल रही। इसके अलावा मारी गई दूसरी महिला नक्सली की पहचान नीला फरसा के रूप में हुई जो गंगालूर एरिया कमेटी की ही एसीएम सदस्य थी। इस पर भी पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। वर्ष 2011 से नीला नक्सली संगठन में सक्रिय रूप से काम कर रही थी। महिला नक्सलियों के शवों के पास से उनके हथियार के साथ कई नक्सली साहित्य और डायरी भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे