कांकेर : क्रूजर वाहन पलटने से दो लोगों की हुई मौत, 16 घायल
कांकेर, 14 जनवरी (हि.स.)। जिले के कुलगांव के पास आज बुधवार दाेपहर में एक क्रूजर वाहन पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन में सवार सभी यात्री ओडिशा के नवरंगपुर से पखांजूर मेले में शामिल होने जा रहे थे। मृतकों में ड्राइवर ओमप्रकाश कार्ला (50 वर्ष) और यात्री मिनाती मजूमदार (45 वर्ष) शामिल हैं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 3 बच्चे शामिल हैं। सभी घायलों को कांकेर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया है। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
कांकेर के यातायात प्रभारी दीपक कुमार साव ने बताया कि केशकाल से कांकेर आते समय क्लूजर वाहन तेज गति में था। मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन से बचने के प्रयास में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। वाहन सड़क से उतरकर तीन बार पलटा, जिससे इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे