नारायणपुर : नक्सलियों द्वारा लगाए गये आईईडी विस्फोट से आईटीबीपी के दो जवान घायल, इलाज जारी

 


नारायणपुर, 14 जून (हि.स.)। जिले के थाना कोहकामेटा क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कुतूल और मोहंदी के मध्य जंगल की ओर सर्चिंग में आईटीबीपी 53वीं वाहिनी के जचन रवाना हुए थे। सर्चिंग के दौरान आज शुक्रवार सुबह लगभग 6:30 बजे ग्राम कुतुल के पास नक्सलियों द्वारा पूर्व से लगाए गये आईईडी में विस्फोट होने से स्फ्लिंटर लगने से आईटीबीपी के दो जवान असिस्टेंट कामांडेंट धर्मेंद्र और आरक्षाक नारद कुमार घायल हुए हैं। घायल जवानों का उपचार नारायणपुर जिला अस्पताल में जारी है। घायल जवानों की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है। इलाके में जवानों का सर्चिंग अभियान जारी है। इसकी पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/गायत्री प्रसाद