जगदलपुर : जुआ खिलाने वाले दो आराेपित गिरफ्तार
जगदलपुर, 15 मई (हि.स.)। जिले के थाना परपा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम रानसरगीपाल में कुछ लोग लुडो गोटी, से जुआ खेला रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी परपा दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा ग्राम रानसरगीपाल जात्रा मेला जाकर देखे जहां कुछ लोग लुडो गोटी, से जुआ खेला रहे सामदेव मौर्य व त्रिनाथ कश्यप को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से प्लास्टिक का पर्दा जिसमें अंक लिखा हुआ है, 1 नग प्लास्टिक का मग, 2 नग लुडो गोटी एवं कुल जुमला नगद रकम 12,070 रुपये जब्त किया गया। आरोपितों का यह कृत्य अपराध धारा 3 (2) छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधि. 2022 का पाये जाने से गिरफ्तार दोनो आरोपितों के विरूद्ध कार्यवाही उपरांत आज बुधवार के रिमांड पर रवाना किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे