अहमदाबाद प्लेन दुर्घटना के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

 




धमतरी, 14 जून (हि.स.)। धमतरी जिले के कुरुद ब्लाक में नगर पंचायत परिषद कुरुद ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर अहमदाबाद प्लेन दुर्घटना में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी सहित मृतकों को श्रद्धांजलि दी। नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने कहा ये हमारे देश के लिए प्लेन दुर्घटना में सबसे बड़ी दुर्घटना है। इस क्षति की भरपाई असंभव है, मृतकों के परिजनों भगवान भोलेनाथ शक्ति दे। उपाध्यक्ष देवव्रत ने कहा ऐसे दुर्घटना की कलपना नहीं की जा सकती। इस अवसर पंप जनप्रतिनिधियों में विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, मिथिलेश बैस, मनीष, रजत चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष डूमेश, उत्तम, सितेश सिन्हा, रवि मानिकपुरी, राजकुमारी ध्रुव, कविता चन्द्राकर, अर्जुन ध्रुव व अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा