बेमेतरा में स्वर्णिम विजय दिवस पर 1971 के वीर बलिदानियों को दी गई श्रद्धांजलि
बेमेतरा, 16 दिसंबर (हि.स.)। स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा में शनिवार को सभी छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग कार्यक्रम में भाग लेकर भारतीय सशस्त्र बलों के बलिदानियों को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि देते हुए 16 दिसम्बर को विजय दिवस के रूप में मनाया।
बच्चों ने भारतीय सेना के वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को नाटक द्वारा प्रस्तुत किया तथा सभी प्रतिभागी पूर्व सैनिकों एवं बलिदानी सैनिकों के साहस व बलिदान को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए, राष्ट्र भावना को जगाने की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन में प्राचार्या सुदेशा चटर्जी ने बच्चों को गहन प्रतिबद्धता, सच्चे प्यार और देश भक्ति प्रदर्शित करने के लिए सभी को विजय दिवस की शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल