विधानसभा सचिव ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किया श्रद्धा सुमन अर्पित
Dec 25, 2023, 13:42 IST
रायपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व प्रधान मंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हॉल में प्रतिष्ठापित उनके तैल चित्र पर सोमवार को विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पूर्व प्रधान मंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल