भाजपा की साय सरकार में आदिवासी महिलायें-बच्चियां असुरक्षित : संगीता सिन्हा
कांग्रेस की आठ सदस्यीय जांच दल पंहुची गंगालूर पोटाकेबिन, उच्चस्तरीय जांच की मांग
बीजापुर, 15 मार्च (हि.स.)। जिले के गंगालूर पोटाकेबिन में अध्ययनरत 12वीं की छात्रा ने एक बच्चे को जन्म देने के मामले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने बालोद की विधायक संगीता सिन्हा के नेतृत्व में आठ सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था। जांच दल आज शुक्रवार को बीजापुर पहुंचकर पीड़िता से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली। उसके बाद जांच दल गंगालूर स्थित कन्या पोटाकेबिन स्कूल पहुंची और स्कूल के शिक्षकों और छात्रों से मुलाकात कर घटना की जानकारी लिया और पूरे स्कूल का मुआयना जांच दल ने किया है। जांच दल गंगालूर से वापस बीजापुर लौटकर पत्रकारवार्ता में भाजपा की साय सरकार में आदिवासी महिलायें, आदिवासी बच्चियां असुरक्षित होने का आरोप लगाते हुए कहा कि गंगालूर स्कूल की घटना पूरे शिक्षा प्रणाली को शर्मसार करने वाली घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई की मांग की गई है।
जांच समिति की संयोजक व बालोद की विधायक संगीता सिन्हा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की साय सरकार में आदिवासी महिलायें, आदिवासी बच्चियां असुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि पीडि़त छात्रा और स्कूल की अधीक्षक के बयान एक दूसरे के विपरीत है, प्रशासन घटना में कुछ छिपा रहा है। इतनी बड़ी घटना की जानकारी पोटाकेबिन अधीक्षिका के साथ-साथ शिक्षा विभाग के किसी भी अधिकारी को पता नहीं चला इसका मतलब यह है कि प्रदेश सरकार और प्रशासन छात्रों के साथ घोर लापरवाही कर रही है, इस पूरे घटना की उच्च स्तरीय जांच हो।
जांच दल की सदस्य एवं सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने प्रदेश सरकार व प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासी बालिका पर अत्याचार हो रहा है। जांच कराने के बजाय प्रशासन घटना की खानापूर्ति करते हुए मात्र अधीक्षक पर निलंबन की कार्रवाई कर बड़े अधिकारियों को बचाने में लगी है। घटना होने के बाद प्रशासन को घटना की खबर लगना प्रशासन की घोर लपरवाही है। इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कर जि़म्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
जांच दल की सदस्य एवं भानुप्रतापुर की विधायक सावित्री मंडावी ने कहा कि जिला मुख्यालय से महज कुछ दूर में गंगालूर पोटाकेबिन स्थिति है, जहां एसी घटना घट रही है, तो अन्य सुदूर क्षेत्रों में आदिवासी महिलाओं और बच्चों की क्या स्थिति होगी इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है।
जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर की अध्यक्ष सुभद्रा सलाम और जिला पंचायत अध्यक्ष दंतेवाड़ा तूलिका कर्मा ने भी पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
इस दौरान जांच समिति की बलौद की विधायक संगीता सिन्हा के अलावा, अंबिका मरकाम विधायक सिहावा, सावित्री मंडावी विधायक भानुप्रतापपुर, सुभद्रा सलाम अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर, श्यामबती नेताम अध्यक्ष जिपं नारायणपुर, तुलिका कर्मा अध्यक्ष जिपं. दंतेवाड़ा, नीना रावतिया उद्दे सदस्य जिपं बीजापुर एवं बोधि ताती अध्यक्ष जनपद पंचायत बीजापुर एवं बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे