इंटरनेट मीडिया पोस्ट को लेकर सर्व आदिवासी समाज आक्रोशित, पुलिस में की शिकायत

 


धमतरी, 20 जनवरी (हि.स.)।सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी द्वारा मंगलवार को सिटी कोतवाली थाना में एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई है। शिकायत में यूट्यूबर एवं इंटरनेट मीडिया उपयोगकर्ता आकांक्षा टोप्पो पर रामविचार नेताम की सामाजिक और राजनीतिक छवि धूमिल करने का आरोप लगाया गया है।

समाज का कहना है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक, भ्रामक और मानहानिकारक वक्तव्य व वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं। इन पोस्टों में प्रयुक्त भाषा से समाज में भ्रम, आक्रोश और वैमनस्य की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिससे सामाजिक सौहार्द प्रभावित होने की आशंका है।

सर्व आदिवासी समाज ने आरोप लगाया कि यह सब एक सोची-समझी साजिश के तहत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य समाज की शांति व्यवस्था को भंग करना है। समाज ने पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर आईटी एक्ट सहित अन्य सुसंगत कानूनी धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत सौंपने के दौरान सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जीवराखन मरई, शिव नेताम, रामेश्वर मरकाम, हर्ष मरकाम सहित समाज के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा