भैरमगढ़ के विदेशी शराब दुकान पर ग‍िरा एक विशाल पेड, जनहान‍ि नहीं

 


बीजापुर, 23 जुलाई (हि.स.)। जिले में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश से पुराने अैार विशाल पेड़ाें के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिले में अब तक कई पेड़ धाराशई हाे चुके हैं। इसी कड़ी में भैरमगढ़ के विदेशी शराब दुकान के उपर विशाल तेन्दु प्रजाति का पेड़ गिरने से भवन काे नुकसान हुआ है।

आबकारी अधिकारी रघुवर सिंह राठौर ने बताया कि, बीती साेमवार रात लगभग 12 बजे के बाद जिस समय यहां पेड़ गिरा उस समय शराब की दुकान में दो कर्मचारी माैजूद थे, पेड बाउंड्री वॉल एवं शराब दुकान के सामने परिसर में गिरा जिसके कारण किसी भी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त हाे गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गायत्री प्रसाद धीवर