जगदलपुर : चुनाव आयोग में छद्म शिकायत कर करवाए जा रहे हैं ट्रांसफर : रेखचंद जैन

 


जगदलपुर, 20 मार्च (हि.स.)। पूर्व विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए बुधवार को बयान जारी कर कहा कि वह झूठी शिकायतें कर शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रही है। चुनाव आयोग में छद्म शिकायत कर इनका ट्रांसफर किया जा रहा है या ऐसा करने की धमकी दी जा रही है। कर्मचारियों पर कांग्रेस के लिए काम करने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है। भाजपा जिस प्रकार के झूठे वायदे कर सत्ता में आई है, उसकी कलई खुल रही है। कर्मचारी विरोधी रवैया सामने आने से घबराकर भाजपा नेता आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं। जैन ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में बस्तर ही नहीं अपितु देश-प्रदेश से भाजपा का सफाया हो रहा है। बैक डेट से किए जाने वाले तबादलों को तत्काल निरस्त करने उन्होने निर्वाचन आयोग से मांग की है। साथ ही, कहा कि कर्मचारी विरोधी नजरिया का त्याग किया जाना समाज हित में उपयुक्त होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे