चार आईएएस अफसरों का स्थानांतरण, मनोज पिंगुआ को माध्यमिक शिक्षा मंडल अध्यक्ष बनाया गया
रायपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक करते हुए प्रदेश सरकार ने चार आईएएस अफसरों का स्थानांतरण गया है।आईएएस मनोज पिंगुआ को माध्यमिक शिक्षा मंडल अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही उनके पास पहले की तरह प्रमुख सचिव वन के साथ-साथ गृह एवं जेल विभाग और प्रमुख आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।
इनके अलावा 3 असिस्टेंट कलेक्टर्स को भी पोस्टिंग दी गई है।रायपुर में सहायक कलेक्टर के रूप में तैनात जयंत नाहटा को अब दंतेवाड़ा का अनुविभागीय अधिकारी बनाया गया है। वहीं दुर्ग के सहायक कलेक्टर लक्ष्मण तिवारी अब सूरजपुर में एसडीएम के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा बिलासपुर जिले में पदस्थ सहायक कलेक्टर वासु जैन को सांरगढ़-बिलाईगढ़ का एसडीएम बनाया गया है। ये सभी भारतीय प्रशासनिक सेवा 2021 बैच के अधिकारी है।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा