नशे में वाहन चलाने वाले 14 चालकों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा
धमतरी, 09 जनवरी (हि.स.)।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है, ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके। धमतरी पुलिस ने नशे में धुत होकर बाइक चलाने वाले 14 चालकों पर ट्रैफिक पुलिस ने शिकंजा कसा है। सभी के वाहनों को जब्त कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, इससे अन्य बाइक चालकों में हड़कंप मच गया है।
क्षेत्र में लगातार नशेड़ी चालकों के कारण सड़क दुर्घटना बढ़ रही है, इसे कम करने के लिए पुलिस का अभियान तेज हो गया है।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए धमतरी ट्रैफिक पुलिस पांच जनवरी से अभियान चलाकर लगातार शराबी चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
सात जनवरी तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस अभियान के दौरान धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले कुल 14 वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। इन चालकों के वाहनाें को जब्त कर सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां चालकों को 10 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। यातायात पुलिस का कहना है कि अभियान के तहत पुलिस की कार्रवाई क्षेत्र में जारी रहेगा। शराब पीकर वाहन चलाने पर भविष्य में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी, ऐसे में शराब पीकर वाहन न चलाएं।
जानकारी के अनुसार जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र में पांच जनवरी को एल्कोमीटर जांच के दौरान शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ाने पर थनेश्वर ध्रुव उम्र 25 वर्ष निवासी नवागांव, सोमप्रकाश सिन्हा उम्र 32 वर्ष निवासी बोरिदकला, डिगेन्द्र कुमार कंवर 21 वर्ष निवासी नवागांव, कलीराम पटेल 39 वर्ष मेघा के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसी तरह थाना भखारा के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने सेमरा मोड़ पर चेकिंग पाइंट में छह जनवरी को जांच कर शराब पीकर वाहन चलाने वाले रामकृष्ण साहू 21 वर्ष निवासी भगरघटा, कीर्तन कुमार ध्रुव 38 वर्ष सिलतरा, हरिश केशरी उम्र 45 वर्ष निवासी खपरी, गोवर्धन साहू उम्र 25 वर्ष रानीतराई, मोहित कुमार उम्र 27 वर्ष सेमरा के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं धमतरी शहर के अंबेडकर चौक एवं अन्य स्थान पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले राजेश साहू उम्र 23 वर्ष निवासी टिकरापारा धमतरी, ईश्वर नेताम निवासी साहू पारा, धमतरी, कुलेश्वर साहू उम्र 38 वर्ष विश्रामपुरी, गुलशन साहू उम्र 27 वर्ष सिर्री चिवरी और हुमेश्वर साहू उम्र 31 वर्ष निवासी पोटियाडीह के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर सभी को न्यायालय में पेश किया है, जहां सभी को अर्थदंड से दंडित किया गया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं। यातायात नियमों का पालन करें एवं स्वयं के साथ-साथ दूसरों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा